दिलवाली दीवाली

Script of Diwali skit at Ayaan’s school

Scene1 – Classroom

टीचर- बच्चों, तो कल से तुम्हारी दीवाली की छुट्टियां शुरू हो रही है। आप सबको इस अवसर पर दीवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ।

बच्चे- धन्यवाद टीचर। आपको भी हमारी तरफ से दीवाली की शुभकामनाएँ।

टीचर- अच्छा चलो, ये बताओ कि आप सभी लोग इस बार दीवाली कैसे मनाने वाले हो।

Student 1- टीचर, मैं इस बार ग्रीन दीवाली मनाऊँगा।

टीचर- बहुत बढ़िया।

Student 2- ये ग्रीन दीवाली क्या होती है?

Student 1- ग्रीन दीवाली वह होती है जिसमें हम अपने पर्यावरण को सभी तरह के प्रदूषणों से बचाकर दीवाली मनाते हैं।

Student 2- मतलब

Student 1- मतलब ये है कि, हमें ऐसे पटाखे फोड़ने चहिए जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण न हो।

Student 2- हाँ, ये तो बहुत अच्छी बात है। मैं भी इस बार ग्रीन दीवाली मनाऊँगा।

बच्चे- हम सब इस बार ग्रीन दीवाली मनाएंगे।

टीचर- आप सभी लोग ये कोशिश करना कि इस बार ग्रीन दीवाली के साथ- साथ, दिलवाली दीवाली मनाओ।

बच्चे- टीचर जी, ये दिलवाली दीवाली क्या होती है?

टीचर- ये आप लोग खुद सोच के बताओ। यही आप की छुट्टियों का गृहकार्य है।

Scene 2 – Ayaan’s Home

अयान – माँ…

माँ- क्या बात है बेटा?

अयान- माँ, ये दिलवाली दीवाली क्या होती है?

माँ – बेटा, दिलवाली दीवाली वो होती है जिसमें हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे समाज के गरीब लोग भी दीवाली की त्योहार खुशी से मनाएं और अकेले न रहें।

अयान- हाँ माँ, यह तो बिल्कुल सही है। हमें दिलवाली दीवाली ही मनानी चाहिए।

Scene 3 – Johan’s home

जोहान- पापा, कल से हमारे दीवाली की छुट्टियां शुरू हो रही है। टीचर जी ने हमें दिलवाली दीवाली मनाने को कहा है। ये दिलवाली दीवाली क्या होती है?

पापा – दिलवाली दीवाली वो होती है जिसमें सभी देशवासी धर्म, जाति व उच्च नीच को भूल कर बिना किसी भेदभाव के, एक साथ, मिल-जुलकर खुशी से दीवाली की त्योहार मनाते हैं।

जोहान- वाह पिताजी, यह तो बहुत अच्छी बात है। मैं इस बार अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर दिलवाली दीवाली मनाऊंगा।

Scene 4 – Arya’s home

आर्या- माँजी

माँजी- क्या बात है बेटा?

आर्या- ये दिलवाली दिवाली क्या होती है?

माँजी- बेटा, दीवाली तो बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। यह नफरत पर प्यार की जीत का उत्सव है। दीवाली दिलवाली तभी बनेगी जब हम इस पर्व पर सांप्रदायिक दुश्मनी फैलाने वालों को अलग-थलग करेंगे औऱ मिल-जुल के खुशी से ये उत्सव मनायेंगे।

आर्या-हाँ माँजी, हमें एक शांतिपूर्ण समाज और अपने अच्छे भविष्य के लिए ऐसे तत्वों पर विजय प्राप्त करने की आवश्यकता है।

Scene – 5 – Classroom

टीचर- बच्चों, क्या आप लोगों को दिलवाली दीवाली का मतलब समझ में आयी?

बच्चे- हाँ टीचर जी । हमें दिलवाली दीवाली का मतलब बिल्कुल समझ में आ गया हैं। हमारी दीवाली तो बिल्कुल दिलवाली दीवाली थी। अब हम हर साल ऐसे ही दीवाली मनायेंगे।

Scene 6 – Video of colorful crackers bursting/fireworks and Diwali wishes

Comments are closed.

%d bloggers like this: